ग्राम पंचायत सजापानी मे सरपंच,सचिव और ग्राम रोजगार सहायक की तिकड़ी का बेलगाम चल रहा है राज
सिंगरौली जिले के सरई तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत साजापानी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है।पंचायत के विकास कार्यों में मनमानी तरीके अनियमितता और अनुपयोगी कार्य कराके जहां सरकारी बजट को चूना लगाया जा रहा है वही पंचायत प्रतिनिधि हर काम में कमाई के चक्कर में कायदे कानून ताक पर रखकर कायदे कानून के पालन से बेपरवाह हैं उन्हें ना जांच की चिंता है ना ही अधिकारियों का डर है वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया की ग्राम पंचायत साजापानी के सचिव रामावतार साहू व सरपंच चंद्रवली सिंह के द्वारा माध्यमिक पाठशाला में
5 लाख रुपए का शौचालय पास हुआ था जो आधा अधूरा पड़ा हुआ है जब की पूरी राशि निकाल कर गमन कर लिया गया।दूसरा मामला यह है की हाई स्कूल साजा पानी के बगल में 5 लाख रुपए का पुल निर्माण होना था। जब की स्थल पर पुल के नाम पर सिर्फ गड्ढा बस खुदा हुआ है । ग्रामीडो का कहना है की पूरा राशि गमन कर लिया गया है।
तीसरा सबसे बड़ा मामला यह है की एक पी सी सी सड़क का निर्माण घटिया तरीके से गुणवत्ता विहीन कराया गया है इतना कमजोर बनाया गया है की पैर से खुद जाता है जो की वीडियो के माध्यम देखा जा सकता है।तथा उस सड़क में काम करने वाले कई मजदूरों की मजदूरी नहीं मिल पाया है।गांव के लोग कहते है "कागजो का पेट भरा है लेकिन लोगो का नही भरा" इन्हीं सब शिकायतों को लेकर मीडिया के माध्यम से ग्रामीणों का कहना है की समस्त कार्यों की जांच कर सचिव सरपंच पर उचित कार्यवाही होना चाहिए।
संवाददाता : पंकज तिवारी
0 Comments