लंबित अपराध और शिकायतों का जल्द करें निराकरण : एसडीओपी राजीव पाठक
सिंगरौली एसडीओपी राजीव पाठक ने मोरवा थाने में निरीक्षक यू पी सिंह के साथ विवेचकों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अपराध, चालान समेत सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का जल्द निष्पादन करने के निर्देश दिए दिए। इस दौरान उन्होंने विवेचक उनको बताया कि अनैतिक दबाव बनाकर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को बंद कराने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यथासंभव आवेदकों को पूर्णता संतुष्ट कर ही शिकायतों को बंद करें। गौरतलब है कि समीक्षा बैठक के दौरान एसडीओपी ने पाया कि 60 अपराध, 48 चालान समेत कुल 88 शिकायतें लंबित है। जिन्हें जल्द निष्पादन करने के लिए यह बैठक आहूत की गई थी।
संवाददाता : पंकज तिवारी
0 Comments