राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जनजागरूकता रैली का आयोजन
राष्ट्रीय डेंगू दिवस मंगलवार 16 मई को आयोजित किया गया है कि जानकारी देते हुए जिला मलेरिया अधिकारी बीएम वरूण ने बताया कि प्रथम दिन जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। डेंगू से बचाव के उपायो को जन-जन तक पहुंचाने के उद्धेश्य से मंगलवार की प्रातः नौ बजे से रैली का आयोजन किया गया है। यह रैली पुरानी जिला चिकित्सालय से रवाना होगी। रैली में शहरी उषा कार्यकर्ता शामिल होगी। जिला मलेरिया अधिकारी ने जिले की समस्त स्वंयसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिकों से आव्हान किया है कि डेंगू बचाव पर आधारित जनजागरूकता रैली में सहभागिता निभाकर हम जिले को डेंगू से विमुक्त कराने में अपने स्तर पर सहयोग व योगदान दें की अपील की है।
0 Comments