दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड जारी हेतु शिविरो का आयोजन
जिले के सभी दिव्यांगजनों के समग्र विकास व प्रत्येक स्तर पर शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के उद्वेश्य से भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के नेशनल डाटाबेस व यूनिवर्सल आईडी बनाए जाने की अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना संचालित है। ततसंबंध में राज्य शासन द्वारा भी सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उपरोक्त कार्य को पूरा कराने के निर्देश दिए गए है, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि परियोजना अंतर्गत वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार जिले में कुल 32286 दिव्यांगजन है परन्तु उक्त के विरूद्व 23167 दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड जनरेट किए गए है। शेष दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान दो अंतर्गत शत प्रतिशत जनरेट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के द्वारा दिव्यांगजनों की यूडीआईडी कार्ड सुव्यवस्थित रूप से जनरेट हो इसके इसके लिए प्रत्येक जनपद व नगरीय निकायो में संयुक्त रूप से एक-एक विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश जारी किए है उक्त शिविर संबंधित तिथि व स्थल पर प्रातः 11 बजे से शुरू होगा,कलेक्टर भार्गव के द्वारा जारी शिविर आयोजन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक संगीता जायसवाल ने बताया कि प्रथम शिविर मंगलवार 16 मई को जनपद पंचायत विदिशा के अहमदपुर जनसेवा अभियान कार्यक्रम स्थल पर आयोजित किया गया है। इसके अलावा मई माह की तिथियों में आयोजित शिविरों की जानकारी इस प्रकार से है। ग्यारसपुर जनपद पंचायत प्रागंण में 19 को, जनपद पंचायत बासौदा की ग्राम पंचायत त्योंदा में 23 को, सिरोंज जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गरेठा में 24 को, जिला चिकित्सालय विदिशा में 25 को, जनपद पंचायत कुरवाई की ग्राम पंचायत मेहलुआ में 29 को तथा जनपद पंचायत नटेरन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शमशाबाद में तीस को तथा लटेरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत आनंदपुर में 31 मई को उक्त शिविर का आयोजन किया गया है।
0 Comments