Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वर्षगांठ पर निकाली बाइक रैली, लक्ष्मण कुटी धाम में हुआ भंडारा

वर्षगांठ पर निकाली बाइक रैली, लक्ष्मण कुटी धाम में हुआ भंडारा


दमोह जिले के प्रसिद्ध श्री हनुमान मंदिर लक्ष्मण कुटी धाम की वर्षगांठ के अवसर पर दमोह नगर से लक्ष्मण कुटी धाम तक बाइक रैली का आयोजन किया गया। श्री हनुमान मंदिर नगर पालिका परिषद से प्रारंभ होकर लक्ष्मण कुटी धाम पहुंची। जहां सभी भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया है। बाइक रैली में सम्मिलित भक्त बड़े उत्साह और नाचते गाते रहे जगह जगह फटाके और आतिशबाजी भी की गई।

लक्ष्मण कुटी धाम महंत श्री राघवेंद्र गिरी जी महाराज ने बताया कि महाबली बजरंगबली श्री हनुमान जी मंदिर लक्ष्मण कुटी धाम एक पवित्र स्थल है यहां पर लगभग 60 वर्ष पूर्व श्री हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी इसी के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष इस दिन विशेष पूजन अर्चन एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया । पंडित सतीश तिवारी ने बताया कि श्री हनुमान मंदिर लक्ष्मण कुटी धाम में प्रतिमा स्थापना के अवसर पर दमोह नगर के श्री हनुमान मंदिर नगर पालिका परिषद से एक बाइक रैली का आयोजन किया जो स्टेशन चौराहा बस स्टैंड, कीर्ति स्तंभ, घंटाघर से होते हुए श्री लक्ष्मण कुटी धाम पर समाप्त होगी जहां पूजन अर्चन के बाद सभी भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया।

लक्ष्मण कुटी धाम के महंत राघवेंद्र गिरी महाराज कुटी के अध्यक्ष बनवारी पटेल मोनू पाठक आशीष कटारे पंडित रामगोपाल दोन्डेरिया, विक्की गुप्ता मिथलेश श्रीधर मनोज देवालिया योगी पांडे कृष्णा तिवारी संजय कुशवाहा धीरज घारू शोभित गुप्ता विभु तिवारी धीरेंद्र तिवारी, प्रमोद विश्वकर्मा अभिषेक राय शैलेंद्र अवस्थी सिकंदर खरारे,शंकर गौतम तुलसीराम तिवारी हेमंत सुमन आशीष तंतुवाय सनी गांधी अजीत उपाध्याय गौरव चौराहा आनंद ठाकुर अखिलेश चौबे राजल चौराहा देवल कोरी बबलू चक्रवर्ती विक्रम राजपूत विधान पाराशर मधु गुरु नारायण दुबे विकास चौधरी अनिल सैनी संजय चौहान विक्की सेन विवेक अग्रवाल जीतू सोनी बृजेंद्र तिवारी सनी खत्री अबरार चिश्ती वैभव तिवारी शामिल रहे...

संवाददाता : कृपाल कुर्मी

Post a Comment

0 Comments