शहर में बिछाए गए स्पीड ब्रेकर के जाल के फंदे टूटना चालू
नगर पालिका परिषद द्वारा लगभग 4 माह पूर्व शहर के मुख्य चौक चौराहो सहित गली मोहल्लों में स्पीड ब्रेकरों का जाल बिछाया गया था। जिसकों लेकर परिषद के पार्षदों एंव शहर के नागरिकों में भी स्पीड ब्रेकरों को लेकर खासी नाराजगी देखी गई थी। वही इस मामले को लेकर पार्षदों ने जांच का मु६ा बना लिया है। क्योकि पार्षदो का कहना है कि स्पीड ब्रेकर लगाने को लेकर परिषद एंव पीआईसी की बैठक में कोई भी प्रस्ताव पास नही किया गया। न ही स्थान चिहिन्त किए गए कि कहा-कहा स्पीड ब्रेकर लगाना है। और कितनी दूरी पर स्पीड ब्रेकर लगाया जाए इस बात का भी कोई मूल्यांकन नही किया गया। नपा द्वारा स्पीड ब्रेकर लगाने की मनमानी ऐसी की गई जहां जरूरत न होने पर भी स्पीड ब्रेकर लगा दिए गए और जहा जरूरत है वहा पर एक भी स्पीड ब्रेकर नही लगाया गया।
पार्षदों ने नपा से मांगी स्पीड ब्रेकरों की जानकारी - काग्रेंस के वरिष्ठ पार्षद एंव नेता प्रतिपक्ष नदीम खान नद्दू एंव वरिष्ठ पार्षद रामदयाल विष्वकर्मा ने नगर पालिका परिषद को एक पत्र सौपा। वही उक्त पत्र में उल्लेख किया गया कि शहर में लगाए गए स्पीड ब्रेकर किसके प्रस्ताव व आदेष पर स्वीकृत किए गए है। पूरे शहर की हर गली मोहल्लों में लगाए गए उक्त स्पीड ब्रेकरों की किस व्यक्ति के आदेष पर स्वीकृति प्रदान कर स्पीड ब्रेकर स्थापित किए गए है। वही पार्षदों ने स्पीड ब्रेकरों से संबधित नस्ती की सत्यापित छायाप्रति प्रदान करने की मांग की।
जाल के फंदे टूटना चालू - नगर पालिका द्वारा शहर में बिछाया गया स्पीड ब्रेकरो का जाल अब टूटने लगा है। नपा ने नगर के नवीन बस स्टेण्ड पर स्पीड ब्रेकर लगाए थें जो कि कुछ माह में ही टूटना चालू हो गए। वही इन ब्रेकरो में ठोके गए बमबाईया कीले अब दो पाहिया व चार पाहिया वाहन चालकों के लिए परेषानी का कारण बने हुए है। ब्रेकरों के लिए सड़क पर ठोके गए कीलो से आए वाहनों के पहिए पंचर हो रहें है। जिससे चलते वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहें है। वही आम नागरिकों के लिए यह ब्रेगर परेषानी का कारण बने हुए है। वही इन स्पीड ब्रेकरों को टूटे एक माह से अधिक होने वाले है और खास बात तो यह है कि नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों का भी इन ब्रेकरों से प्रतिदिन गुजरना होता है लेकिन अभी तक नपा द्वारा इन ब्रेकरों की मरम्मत नही कराई गई।
संवाददाता : अंकेश पटेल
0 Comments