शहीद जानकी प्रसाद कुर्मी (पटेल) की शहादत को किया याद
शहीद जानकी प्रसाद कुर्मी ( पटेल) जी की शहादत को याद करते हुए, महुनी स्थित शहीद स्मारक में पहुंचकर, शहीद जानकी प्रसाद कुर्मी पटेल की मूर्ति में माल्यार्पण कर श्रंद्धाजलि अर्पित की है,शहीद जानकी प्रसाद कुर्मी (पटेल) ने जल, जंगल, जमीन बचाने के लिए, जंगल सत्याग्रह आंदोलन किया था, कुर्मी समाज के पूर्वज व देश की शान रहे शहीद जानकी प्रसाद कुर्मी पटेल ने आजादी के लिए हंसते हंसते हमेशा के लिए धरती माँ की गोद में सो गये थे।शहीद जानकी प्रसाद कुर्मी पटेल, कुर्मी पटेल समाज का गौरव व देश की शान है। इस अवसर पर महिलाओं व बच्चों की भी सराहनीय उपस्थिति रही, सभी ने शहीद जानकी प्रसाद कुर्मी को याद करते हुए, श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए, अन्याय के खिलाफ लड़ने की एकता बनाई व संविधान के अनुसार चलने का संदेश दिया, संविधान हमारे देश का पवित्र ग्रंथ है साथ ही सभी से पेड़ लगाने और व्रक्षो को बचाने जिससे पर्यावरण संरक्षण बना रहें।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को वृक्ष भेंट कर वृक्षारोपण करने का संदेश दिया गया। इस दौरान डा. बी के पटेल सचिव- कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज कटनी, साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में जगदीश भाई पटेल,संरक्षक कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज कटनी,अध्यक्ष ऋषिराम पटेल,अध्यक्ष कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज कटनी,एड. बी एल प्रजापति,सरपंच पिपरिया कोल साहब, पूर्व सरपंच उदय पटेल, डा प्रदीप पटेल कोषाध्यक्ष, संतोष पटेल उपाध्यक्ष, प्रकाश पटेल सह सचिव, डा नरेश पटेल अमाडी, सहित महिलाओं, बच्चों व युवाओं की उपस्थिति रही।
संवाददाता : गोकुल पटेल
0 Comments