इंदौर में चलाया गया जन जागरण अभियान
विश्व हिंदू परिषद इंदौर विभाग द्वारा शहर के चार प्रमुख चौराहों पर फिल्म द केरला स्टोरी के समर्थन में जन जागरण अभियान चलाया गया द्वारिका जिला द्वारा राजवाड़े पर हाथों में तख्ती लेकर लोगों से आग्रह किया गया कि लव जिहाद व आतंकवाद के शिकार हुई हमारी बहनों के साथ किस तरीके से जिहादियों ने व्यवहार किया है अब जागृत हो इसका प्रतिकार करें और फिल्म को अवश्य देखें यह फिल्म नहीं सत्य घटना पर आधारित स्टोरी है इसे अवश्य देखें।
जन जागरण अभियान में सैकड़ों कार्यकर्ता व इंदौर विभाग मंत्री राजेश बिजंवे द्वारिका जिला मंत्री अविनाश, केशव प्रखंड संयोजक, संदीप दांगी, गौ रक्षा प्रमुख ऋषि कुशवाह, गुलशन राठौर, रोहन नायक, सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहे...
संवाददाता : अवधेश दांगी
0 Comments