खरगोन में बस पुल में गिरने से बड़ा हादसा
मध्य प्रदेश के खरगोन में मंगलवार को एक बस के पुल से गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया। कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। और लगभग 20 से अधिक लोगो के घायल होने की आशंका बताई । जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस इंदौर जा रही थी, तभी पुल से फिसलकर नीचे गिर गई। इलाके के स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान शुरू किया और दुर्घटना में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। राज्य सरकार ने की वित्तीय सहायता का एलान किया। वहीं,कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जांच की व एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
सरकार ने किया वित्तीय सहायता का ऐलान
दुर्घटना के बाद, मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवार के सदस्यों को चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। राज्य सरकार ने गंभीर रूप से घायलों को चिकित्सा सहायता के लिए 50,000 रुपये, और घायलों को 25,000 रुपये देने की भी घोषणा की गई है।
संवाददाता : डॉली सोनी
0 Comments