पिछले सीजन लगाई थी शतकों की झड़ी, इस सीजन जोस बटलर ने शून्य पर आउट होने का बनाया रिकॉर्ड
जोस बटलर के लिए आईपीएल का यह सीजन अब तक किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ है. पिछले सीजन अपने बल्ले से एक के बाद एक शतकीय पारियां खेलने वाले बटलर, इस सीजन अपना खाता खोलने के लिए भी संघर्ष करते दिखाई दिए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में बटलर 4 गेंदें खेलने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
पिछले 3 मैचों में जोस बटलर अपना खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हो सके हैं. पिछले सीजन जोस बटलर के बल्ले से 4 शतकीय पारियां निकली थीं. वह पूरे सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के साथ ऑरेंज कैप विजेता भी रहे थे. इस सीजन बटलर 5 पारियों में अपना खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हो सके.
राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन यशस्वी जायसवाल ने जहां बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. वहीं जोस बटलर के खराब फॉर्म से टीम को अहम मुकाबलों में जरूर नुकसान हुआ है. जोस बटलर अब आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं. जो सीजन में 5 बार गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन और हर्शल गिब्स के नाम पर दर्ज था. शिखर धवन साल 2020 के सीजन में 4 बार जबकि हर्शल गिब्स साल 2009 के सीजन 4 बार गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे थे.
81 पारियों में एक शून्य, पिछली 10 पारियों में 5 शून्य
इंग्लैंड के मौजूदा लिमिटेड ओवर्स कप्तान जोस बटलर ने साल 2016 में आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. बटलर ने इसके बाद 81 पारियां तक सिर्फ एक बार ही शून्य पर पवेलियन लौटे थे. अब इस सीजन पिछली 10 पारियों में जोस बटलर 5 बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. जोस बटलर के बल्ले से इस सीजन 4 अर्धशतकीय पारियां जरूर देखने को मिली है. बटलर के बल्ले से इस सीजन सर्वाधिक रनों की पारी 95 रन की निकली थी.
0 Comments