गौ सेवा कर मनाया स्थापना दिवस
अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के 21 वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पोरवाल परिसर महिदपुर रोड में राजा टोडरमल जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं कृष्ण गोपाल गौशाला महिदपुर रोड में गौ सेवा का आयोजन कर मनाया गया l इस अवसर पर वरिष्ठ मार्गदर्शक एवं प्रदेश सचिव अशोक पोरवाल, प्रदेश संगठन मंत्री अनिल सेठिया, जिला अध्यक्ष गौरव मादलिया, जिला उपाध्यक्ष पल्लव पोरवाल, जिला सचिव दीपक धानगढ़, जिला मंत्री आनंद जी फरक्या, जिला कोषाध्यक्ष नीलेश भगत, नगर इकाई अध्यक्ष अंकित धनोतिया, बृजमोहन कारा मधुसूदन फरक्या , विनोद पोरवाल,मनोज पोरवाल,धीरज पोरवाल, कालू सेठ आक्या वाले, राजेश मुजावदिया, राहुल पोरवाल,अनिल मीनावदा, राहुल सेठिया, दयाराम पोरवाल, आयुष पोरवाल, आदि समस्त वरिष्ठ युवा साथी गण उपस्थित रहे। विदित है कि पोरवाल युवा संघ की स्थापना आज से 21 वर्ष पूर्व राजेंद्र जी संघवी देवास मुकेश जी पोरवाल नीमच एवं अशोक जी पोरवाल देवास के मार्गदर्शन में हुई थी...
संवाददाता : सफलता मुजावदिया
0 Comments