कलेक्टर ने दिखाई सख्ती, तहसीलदार नायब तहसीलदार को किया निलंबित एसडीएम बांधवगढ़ को जारी किया शोकाज नोटिस
कलेक्टर डाॅ केडी त्रिपाठी ने एसडीएम बांधवगढ़ को शोकाज नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के अन्दर जबाब मांगा है!! विदित है कि नगर परिषद चंदिया में 12,13,एवं 14 मई को उर्स आयोजित किया गया था उर्स में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था! किन्तु 14मई को कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान उर्स स्थल पर नही अनुविभागीय अधिकारी उपस्थिति पाये गए और नही तहसीलदार, नायब तहसीलदार डयूटी अनुपस्थिति पाये गए, कार्यों पर नाराज होकर कलेक्टर केडी त्रिपाठी कार्यवाही करते हुए तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया है!!
संवाददाता : कपिल कुमार बैगा
0 Comments