मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का जिला पंचायत सीईओ ने लिया जायजा
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण का क्रियान्वयन विदिशा जिले में बुधवार दस मई से शुरू हुआ है जो 31 मई तक जारी रहेगा। अभियान अवधि के दौरान 67 सेवाओं से संबंधित आवेदनों शत प्रतिशत निराकरण किया जाना है। जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने अभियान की निहित बिन्दुओं के तहत क्रियान्वित व्यवस्था का भ्रमण कर जायजा लिया है। उन्होंने ग्यारसपुर जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत औलिंजा, मानोरा में पहुंचकर आयोजन के तहत संपादित किए जा रहे कार्यो का स्थलीय जायजा लिया। उन्होंने संबंधितों को निर्देशित किया है कि अभियान अवधि के दौरान जिले में नवजात बच्चों के शत प्रतिशत जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जाएं ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की बाधाएं ना आएं। इसी प्रकार नवदम्पतियों को वैवाहिक प्रमाण पत्र भी प्रदाय करने का कार्य जिले में नवाचार के तहत संपादित किया जा रहा है।
संवाददाता : डॉली सोनी
0 Comments