Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का कलेक्टर ने नपा छतरपुर में लगाए गए शिविर का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का कलेक्टर ने नपा छतरपुर में लगाए गए शिविर का किया निरीक्षण

कलेक्टर संदीप जी.आर. ने नगरपालिका परिषद छतरपुर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दूसरे चरण अंतर्गत लगाए गए शिविर एवं नपा के जन्म-मृत्यु शाखा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान नपाध्यक्ष ज्योति चौरसिया, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया उपस्थित रहे। कलेक्टर जीआर ने निर्देशित करते हुए कहा कि शिविर में आने वाले आवेदक का तत्काल निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि भवनों की अनुज्ञा देने में बिल्कुल भी देरी न करें। साथ ही निजी अस्पतालों में जन्म लेने वाले बच्चों की जानकारी प्रतिदिन लेकर तत्काल जन्म प्रमाण प्रत्र सौंपा जाए तथा मुक्तिधामों की मृत्यु पंजी से डेलीवेस मृतकों की जानकारी लेकर श्रदांजलि कार्यक्रम अंतर्गत तत्काल संबंधित के परिजन को उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने पात्र व्यक्तियों के स्वीकृत आवासों के स्वीकृति पत्र देने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यालय में अनावश्यक पुराने रिकॉर्ड की ऑनलाइन फीडिंगकर विनिष्टीकरण करने को कहा।
संवाददाता : डॉली सोनी

Post a Comment

0 Comments