Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शतक के बाद कोहली के खास अंदाज ने जीता फैंस का दिल

 शतक के बाद कोहली के खास अंदाज ने जीता फैंस का दिल

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली के शतक की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से हरा दिया. बहरहाल, इस मैच के बाद विराट कोहली ने अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक बनाने वाले विराट कोहली ने मैच के बाद राजीव गांधी स्टेडियम के ग्राउंड्स स्टाफ के साथ फोटो खिंचवाई. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विराट कोहली ने दिखाया बड़ा दिल!

सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर विराट कोहली की तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि विराट कोहली ने जिस तरह मैच के बाद राजीव गांधी स्टेडियम के ग्राउंड्स स्टाफ के साथ फोटो खिंचवाई, यह बताता है कि पूर्व भारतीय कप्तान का दिल कितना बड़ा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

विराट कोहली और फॉफ डु प्लेसी की शानदार पारी

गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली ने बेहतरीन शतक बनाया. विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्के जड़े. विराट कोहली के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी ने 47 गेंदों पर 71 रनों का अहम योगदान दिया. फॉफ डु प्लेसी ने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार और टी. नटराजन को 1-1 कामयाबी मिली. हालांकि, आरसीबी ने 2 विकेट खोकर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया.

Post a Comment

0 Comments