Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

‘नो हेलमेट’ कॉन्ट्रोवर्सी के बाद अमिताभ बच्चन के फैंस बोले : डॉन को पकड़ना मुश्किल नहीं, नामुमकिन है!

नो हेलमेट कॉन्ट्रोवर्सी के बाद अमिताभ बच्चन के फैंस बोले : डॉन को पकड़ना मुश्किल नहीं, नामुमकिन है!

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक अनजान शख्स की बाइक पर पीछे बैठकर राइड करने की तस्वीर वायरल होने के बाद से सुर्खियां बटोर रहे हैं. हेलमेट नहीं पहनने के लिए नेटिज़ेंस ने बिग बी को ट्रोल भी किया था. वहीं ‘नो हेलमेट’ राइड कॉन्ट्रोवर्सी के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर मुंबई पुलिस की वैन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में 'गिरफ्तार' लिखा है. उनकी इस तस्वीर पर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

अमिताभ ने पुलिस वैन के साथ अपनी तस्वीर की शेयर
अमिताभ बच्चन द्वारा शेयर की गई तस्वीर में एक्टर को मुंबई पुलिस वैन के बगल में चेक शर्ट और काली पैंट पहने देखा जा सकता है. फोटो में वे उदास और टेंशन में लग रहे हैं. इसी के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा अरेस्टेड! वहीं जैसे ही अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टा पर ये तस्वीर शेयर की वैसे ही फैंस ने भी कमेंट करने शुरू कर दिए.

अमिताभ की तस्वीर पर फैंस कर रहे मजेदार कमेंट
 अमिताभ बच्चन की पुलिस वैन के साथ ली गई फोटो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा,” डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.” एक और ने लिखा, "भूतनाथ को कोई गिरफ्तार नहीं कर सकताय" एक अन्य ने लिखा, "आखिर कर डॉन को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया." एक फैन ने कमेंट किया, "किस पुलिस वाले का दिन खराब होगा..जो आपको गिरफ्तार करेगा."

कैसे शुरु हुआ था विवाद
बता दें कि विवाद तब शुरू हुआ जब अमिताभ बच्चन ने एक अजनबी की बाइक पर पिछली सीट पर सवारी करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी. एक्टर ने इसके कैप्शन में  उस शख्स को राइड कराने के लिए थैंक्यू कहा था और ये भी मेंशन किया था कि वे शूटिंग पर टाइम से पहुंच गए थे. इस दौरान हेलमेट ना लगाने पर बिग बी को ट्रोल किया गया था. हालांति इस तस्वीर के पोस्ट करने के एक दिन बाद  अमिताभ ने क्लियर करते हुए कहा, "मामले की सच्चाई ये है कि ये मुंबई की सड़क पर शूटिंग के लोकेशन की है .. यह संडे की है .. बलार्ड एस्टेट में एक गली में शूटिंग के लिए ऑफिशियल परमिशन ली गई है .. परमिशन संडे की ली गई थी क्योंकि सभी ऑफिस बंद हैं और कोई पब्लिक या ट्रैफिक नहीं है .. एरिया में एक लेन शूटिंग के लिए पुलिस की परमिनशन के बाद ब्लॉक है .. गली बमुश्किल से 30-40 मीटर .. मैंने जो ड्रेस पहनी है वह फिल्म के लिए मेरा कॉस्ट्यूम है .."

Post a Comment

0 Comments