Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गैस सिलेण्डर में लगी आग, सीआईएसएफ ने पाया काबू

 गैस सिलेण्डर में लगी आग, सीआईएसएफ ने पाया काबू

सोमवार की रात करीब 8.30 बजे बीजपुर  पुनर्वास प्रथम के स्थानीय निवासी लाल बहादुर गुप्ता के घर में खाना बनाते समय किचन में एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लग गई। गैस सिलेंडर की ट्यूब एवं रेगुलेटर में जब आग पकड़ी तो स्थिति और भी भयावह हो गई। आस-पास के लोगों, महिलाओं एवं बच्चों में डर का माहौल व्याप्त हो गया। हालांकि गृह स्वामी लाल बहादुर गुप्ता ने लगभग आधे घंटे तक गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। फिर आग ने खतरनाक रूप ले लिया जिसके कारण घर के किचन का दरवाजा, चौखट टाइल्स, वाटर प्यूरीफायर, कुछ कपड़े एवं अन्य सामग्री भी जलकर खाक होने लगे और पूरा घर धुए से भर गया। इसी बीच किसी स्थानीय निवासी ने सीआईएसएफ के अग्निशमन शाखा रिहंद को इस घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही निरीक्षक अग्नि अवधेश कुमार, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र कुमार, श्रीनिवास कुमार, आरक्षक ऋषि यादव, अंसार अली, रमाकांत आनन-फानन में फायर टेंडर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। गैस सिलेंडर के फटने और उसकी वजह से भयावह स्थिति पैदा होने की संभावना को देखते हुए इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने सबसे पहले नजदीक खड़े व्यक्तियों, महिलाओं एवं बच्चों की भीड़ को वहां से दूर सुरक्षित स्थान पर एकत्रित किया एवं लाल बहादुर गुप्ता के घर के भी सभी महिलाओं, बच्चों को तुरंत बाहर निकाल कर सुरक्षित किया। उसके बाद बड़े ही सूझबूझ एवं दक्षता दिखाते हुए गैस सिलेंडर एवं किचन में लगी आग को अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल कर पानी से धीरे-धीरे कंट्रोल करते हुए पूरी तरह बुझा दिया गया। उसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान ने सावधानीपूर्वक गैस सिलेंडर को घर से बाहर निकाल कर रिहायशी इलाके से दूर सुरक्षित स्थान पर लाकर रख दिया।

संवाददाता : पंकज तिवारी

Post a Comment

0 Comments