Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

निगम क्षेत्र के प्रमुख पार्को में ओपन जिम कराये स्थापित : अध्यक्ष नगर निगम

 निगम क्षेत्र के प्रमुख पार्को में ओपन जिम कराये स्थापित : अध्यक्ष नगर निगम

नगर पालिक निगम सिंगरौली के अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के अध्यक्षता एवं नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह के उपस्थिति में निर्माण कार्यो सहित स्वच्छता, विद्युत के कार्यो की समीक्षा बैठक निगम सभागार में आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ में नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में चल रहे निर्माण कार्यो एवं स्वीकृत नीवन निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये निगम अध्यक्ष श्री पाण्डये के द्वारा निर्देश दिया गया कि वार्डो में चल रहे निर्माण कार्यो को गुणवत्ता पूर्ण समय सीमा में पूर्ण कराया जाये साथ ही ऐसे निर्माण कार्य जिनका वार्क आर्डर जारी किया जा चुका है उन्हे भी समय पर प्रारंभ कराये ताकि समय कार्यो को पूर्ण किया जा सके।

निगम अध्यक्ष ने शहर की साफ सफाई व्यवस्था के संबंध में चर्चा उपरांत निर्देश दिये कि जोन वार साफई दल का गठन कर विशेष सफाई अभियान चालये जिससे वर्षा के पूर्व नाले नालियो की साफ सफाई कराकर उन पर किटनाशक दवाओ का छिड़काव कराये। निगम अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि नाले नालियो के सफाई उपरांत निकलने वाले कचरे का भी समय पर परिवहन भी सुनिश्चित करे। उन्होने नगरीय क्षेत्र के प्रमुख पार्को के रखरखाव की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि पार्को की व्यवस्थति रखे साथ प्रमुख पार्को में ओपन व्यायाम शाला भी स्थापित कराये ताकि पार्को में जाने वाले नगारिक व्यायाम शाला का लाभ उठा सके। उन्होने पेयजल से संबंधित मुद्दो पर चर्चा उपरांत निर्देश दिये कि स्वीकृत किये गये हैन्डपम्पो का खनन शीघ्र प्रारंभ करे साथ बिगड़े हैन्डपंम्पो की मरम्मत कराये ताकि वार्डो में पेयजल समस्या न होने पाये।

निगम अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि शहर के प्रमुख स्थलो पर प्याउ खोले ताक नगरीय क्षेत्र में आने वाले नागरिको गर्मी के ऋतु में सुद्ध पेयजल उपलंब्ध हो सके। बैठक के दौरान निगम में कार्यरत ऐसी कर्मी जो आउटसोर्सिग में पदस्थ है कुछ संविदाकारो के द्वारा ऐसी जानकारी प्राप्त हुई कि कार्यरत कर्मियो के पीएफ जमा नही किया जा रहा है जो अत्यन्त ही खेदजनक है ऐसे संविदाकारो को चिन्हित कर उनकी जमा राशि से कर्मचारियो का पीएफ जमा कराये। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे संविदाकारो को ब्लैकलिस्ट भी करे एवं नियमानुसार इनके विरूद्ध कार्यवाही करे। उन्होने विद्युत व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिये कि वर्षा के पूर्व विद्युत से संबंधित चल रहे कार्यो को पूर्ण कराये साथ ही शहर की  खराब पड़ी स्ट्रीट लाईटो का सुधार कराये। बैठक के दौरान नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी बैस, सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, जेपी त्रिपाठी, दिनेश तिवारी, एस.एन द्विवेदी, प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री पी.के सिंह, अनुज सिंह, अलोक टीरू, शिवानी गर्ग सहित संभी जोने स्वच्छता निरीक्षक उपस्थित रहे।

संवाददाता : पंकज तिवारी

Post a Comment

0 Comments