शराब के ठेकों पर सेल्समैन प्रिंट रेट से अधिक रुपए कर रहे वसूल
जिले में आबकारी विभाग की लापरवाही से शराब संविदाकार मनमानी रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं। कानून के नियमों को दरकिनार का मनमाने नियमों पर शराब की बिक्री कर रहे है। शराब दुकानों में सेल्समैन के द्वारा प्रिंट रेट से अधिक दामों पर शराब की बिक्री की जा रही है। ऐसे ही ताजा मामला बैढ़न बस स्टैंड के समीप स्थित विदेशी शराब दुकान का है। जहा संविदाकार प्रिंस इंटरप्राइजेज द्वारा शराब की बोतलों पर 20 से ₹30 अधिक शराब की बिक्री की जा रही है। शराब दुकानों में प्रिंट रेट से अधिक शराब बिक्री करने पर कई बार दुकानों में शराब प्रेमियों द्वारा सवाल किए जाते है लेकिन सेल्समैन द्वारा अभद्र व्यवहार कर धमकाने का काम किया जाता है। ऐसे में शराब ठेकदारों की मनमानी चरम सीमा पर है।
दुकान संचालक की मनमानी,विभाग नहीं दे रहा ध्यान
कानून की दृष्टि से भले ही शराब के ठेकेदार बदल गए हो लेकिन शराब कारोबारियों की मनमानी आज भी चरम सीमा पर है। शराब के ठेकेदार की मनमानी पर अंकुश लगता नजर नहीं आ रहा है। एक और जहां मनमाने दामों पर प्रिंट रेट से कहीं अधिक रुपए शराब बेची जा रही है। प्रिंट रेट से अधिक पर बिक्री कर ठेकेदार द्वारा काली कमाई की जा रही है। बैढन मुख्यालय के शराब दुकानों का ये हाल है तो आप अन्य जगह के दुकानों का हाल स्वयं लगा सकते हैं। संविदाकार की मनमानी पर आबकारी विभाग भी मेहरबान होकर अनजान बना बैठा है।
आबकारी अधिकारी ठंड
जिले में आबकारी अधिकारी अपनी सेवा दे रहे है या नहीं कोई अता पता नहीं है ऐसा इस लिए कहा जा रहा है क्योंकि साहब ने आज तक कभी ठोस कार्रवाई नहीं की। न तो दुकानों में जाकर कभी चेकिंग की न तो शराब की पैकरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ऐसे में आरोप है की आबकारी अधिकारी 43 डिग्री के गर्म तापमान में भी ठंड है। शराब ठेकेदारों द्वारा शहर की दुकानों के साथ-साथ ग्रामीणों क्षेत्रों के शराब दुकान में भी प्रिंट रेट से अधिक दाम पर शराब बिक्री कराई जाती है। शराब प्रेमियों का कहना है की कई बार शिकायते की गई है लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। ऐसे में आबकारी अधिकारी पर प्रश्न चिन्ह खड़े होते है।
बैढन बस स्टैंड के पास शराब की दुकान 17 मई रात 10:25 बजे
दुकान पर ज्यादा ग्राहक नहीं थे बीयर की बोतल मांगी गई तो उस पर दाम ₹160 अंकित थी, लेकिन सेल्समैन ने ₹180 की मांग की छपी कीमत से अधिक मांगने का विरोध किया तो दुकानदार ने कहा कि कहीं और ले लो यहां तो यही रेट लगेगी। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी से दूरभाष पर संपर्क करना चाहा तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
संवाददाता : आशीष पांडेय
0 Comments