मुख्यमत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी गरिमा पाटीदार के नेतृत्व में नीमच शहर को अच्छी रैंक दिलाने हेतु एनजीओ के माध्यम से नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत वार्ड नं. 14 में प्रायवेट बस स्टेण्ड पर नगरपालिका की सहयोगी संस्था वन क्लीक सोल्यूशन द्वारा यात्रियों व क्षेत्रवासियों को रेड स्पोर्ट व यलो स्पार्ट के बारे में जानकारी देते हुए स्वच्छता बनाये रखने हेतु स्वच्छता नियमों का पालन करने की समझाईश देते हुए स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर यात्रियों व क्षेत्रवासियों को एनजीओ के सदस्यों द्वारा रेड स्पोर्ट (यहां थूकना मना है) व यलो स्पोर्ट (यहां पेशाब करना करना है) की जानकारी देते हुए नागरिकों से स्वच्छता बनाये रखने तथा क्षेत्र को रेड स्पोर्ट व यलो स्पोर्ट मुक्त शहर बनाने का अनुरोध किया गया। साथ ही शौचालय का उपयोग करने की समझाईश देने के साथ ही एनजीओ के सदस्यों द्वारा सुखा कचरा, गीला कचरा, जैव अवशिष्ट कचरा, घरेलू हानिकारक कचरा आदि के बारे जानकारी देते हुए इन्हें अपने घर में अलग-अलग संग्रहित करने व कचरा गाड़ी में अलग-अलग डालने हेतु समझाईश दी गई। एनजीओ द्वारा वार्डवासियों को कचरे से खाद बनाने एवं घर से निकलने वाले कबाड़ से घर की सजावट का सामान व अन्य सामग्री बनाने के बारे में भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर यात्रियों व क्षेत्रवासियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई.
संवाददाता : सफलता मुजावदिया
0 Comments