जब निगरानी बदमाश कलेक्टर की जनसुनवाई में करने लगा हंगामा
कलेक्टर की जनसुनवाई में एक निगरानी बदमाश शोर-शराबा करने लगा। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। दरअसल कलेक्टर की जनसुनवाई में घोरौली खुर्द गांव निवासी जितेन्द्र शाह पिता स्व.जयनाथ शाह नामक युवक पहुंच अचानक बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा। उसका आरोप था कि नवानगर पुलिस बेवजह कई अपराध पंजीबद्ध कर दिया है और बेवजह गिरफ्तार करने के लिए तलाश कर रही है। इसी बात को लेकर वह खूब शोर-शराबा करने लगा। मौजूद पुलिस भी समझाने बुझाने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान नवानगर पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जितेन्द्र शाह निगरानी शुदा बदमाश है और उसके खिलाफ 14 से अधिक मामले पंजीबद्ध हैं। जिसमें चोरी,डकैती करने का प्रयास, अवैध मादक पदार्थ की बिक्री सहित अन्य कई अपराध पंजीबद्ध हैं। पुलिस की नजर में यह निगरानी बदमाश है और वह अपने आपको बचाने के लिए इस तरह की तरकीब निकाला है।
संवाददाता : पंकज तिवारी
0 Comments