भाजपा की 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' की ब्रांड एंबेसडर मेघा परमार ने थामा कांग्रेस का दामन
माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली मध्य प्रदेश
की पहली महिला पर्वतारोही मेघा परमार ने राजनीति में कदम रख दिया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली. मेघा
परमार को पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में 'नारी सम्मान योजना' से जुड़े कार्यक्रम के
दौरान कांग्रेस की सदस्यता दिलाई.
दुनिया की सबसे ऊंची चोंटी फतह करने वाली मेघा परमार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के गृह जिले सीहोर के इछावर की रहने वाली हैं. वह मध्य प्रदेश सरकार की 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी हैं. इस अभियान की ब्रैंड एम्बेसेडर होने के चलते मेघा पूरे मध्य प्रदेश में लगातार सक्रिय रहीं हैं. मेघा परमार एमपी में स्कूल-कॉलेज छात्राएं, युवतियां और महिलाओं के बीच खासी लोकप्रिय हैं.
नारी सम्मान योजना
में थामा कांग्रेस का हाथ
बीजेपी की 'लाडली बहना योजना' के जवाब में कांग्रेस ने 'नारी सम्मान योजना' का आगाज किया है. योजना का ऐलान मंगलवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने गढ़ छिंदवाड़ा से किया है. कार्यक्रम में कमलनाथ, उनके बेटे सांसद नकूल नाथ और पत्नी शामिल रहीं. इसी कार्यक्रम में पर्वतारोही मेघा परमार ने राजनीति में कदम रखते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है.
मध्य प्रदेश सरकार
की 'बेटी बचाओ-बेटी
पढ़ाओ' की ब्रैंड
एम्बेसेडर होने की वजह से मेघा परमार यूं तो पूरे प्रदेश में काफी लोकप्रिय रही
हैं और साथ ही सक्रिय भी रही हैं. वहीं, बीते छह-सात महीने से मेघा ने इछावर विधानसभा में अपनी सक्रियता कुछ ज्यादा
बढ़ा दी थी. कयास लगाए जा रहे थे कि मेघा परमार राजनीति में कदम रखेंगी. मेघा
परमार ने भी राजनीति के जानकारों के कयासों पर मुहर लगा दी और कांग्रेस की सदस्यता
ग्रहण कर ली है.
0 Comments