भोपाल में म.प्र.विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद के ब्रांड एंबेसडर का एक दिवसीय "वनडे कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम फॉर स्पेस ऑन व्हील टूर ऑफ मध्य प्रदेश" का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
भोपाल में म.प्र.विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद के ब्रांड एंबेसडर का एक दिवसीय "वनडे कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम फॉर स्पेस ऑन व्हील टूर ऑफ मध्य प्रदेश" का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
इसरो के स्पेस ऑन व्हील प्रोजेक्ट के लिये छिन्दवाड़ा में ब्रांड एंबेसडर होंगी डॉ.अभिलाषा
========================================
समूचे विश्व में अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में भारत का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस योगदान को ग्रामीण बच्चों और आम जन तक पहुंचाने व अंतरिक्ष अनुसंधान से जुड़े कैरियर संबंधी नवीन आयाम की जानकारी देने के लिये जिले की शिक्षिका डॉ.अभिलाषा जैन भांगरे का चयन किया गया है। मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल, विज्ञान भारती और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के मध्य हुए एक अनुबंध के अंतर्गत "स्पेस ऑन व्हील्स" प्रोजेक्ट के लिये मध्यप्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद के ब्रांड एंबेसडर का एक दिवसीय "वनडे कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम फॉर स्पेस ऑन व्हील टूर ऑफ मध्य प्रदेश" भोपाल में गत दिनों संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मैप कॉस्ट के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजरी छिन्दवाड़ा में पदस्थ शिक्षिका एवं विज्ञान संचारक डॉ.अभिलाषा जैन भांगरे का चयन किया गया है । ज्ञात हो कि अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में भारत के योगदान को आम जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर 3 बसों का निर्माण किया गया है जिसमें प्रक्षेपित उपग्रहों की सम्पूर्ण जानकारी है। म.प्र के लिये यह गौरव की बात है कि इनमें से एक बस मध्यप्रदेश राज्य को प्रदान की गई है जिसका शुभारंभ 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस और प्रथम प्रक्षेपित उपग्रह के 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश भ्रमण के लिये राज्य को समर्पित की जायेगी।
डॉ.अभिलाषा जैन भांगरे ने बताया कि राज्य शासन के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा, विज्ञान भारती के अध्यक्ष श्री अमोध गुप्ता, मेपकॉस्ट के महानिदेशक डॉ.अनिल कोठारी के सानिध्य और मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद इसरो की वैज्ञानिक डॉ.जया सक्सेना ने आम जन के हित के लिये इसरो द्वारा किए जा रहे कार्य और अंतरिक्ष में उपग्रहों की कार्य पध्दति पर विस्तृत प्रकाश डाला। मैनेजर स्पेसक्राफ्ट ऑपरेशन (एमसीएफ) भोपाल श्री ललित नारायण बानिया द्वारा उपग्रहों को अंतरिक्ष में कैसे व्यवस्थित रखा जाता है, कैसे स्पेस सेंटर काम करता है आदि विषयों से अवगत कराया। साथ ही सीनियर इसरो साइंटिस्ट ने वर्चुअल जुड़कर प्रथम प्रक्षेपित उपग्रह से लेकर मंगलयान तक की यात्रा पर प्रकाश डाला। डॉ.भांगरे की इस उपलब्धि पर सभी शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है
CHHINDWARA
0 Comments