आर.पी.एल.सी. परियोजना के अंतर्गत जनपद पंचायत कार्यालय मोहखेड़ में कन्वर्जेंस कार्यशाला संपन्न
जिले के जनपद पंचायत कार्यालय मोहखेड़ में गत दिनों आर.पी.एल.सी. परियोजना के अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बी.सी.टिम्हरिया के नेतृत्व में कन्वर्जेंस कार्यशाला संपन्न हुई । कार्यशाला में जनपद पंचायत के सभी अधिकारी, कृषि विभाग के डी.एस.घागरे, उद्यानिकी विभाग के धीरेन्द्र माहोरे, आत्मा परियोजना की सुश्री प्रिया, वॉटरशेड के दुर्गेश पवार व शैलेंद्र, एन.आर.एल.एम. के जितेंद्र चौरे व निशा, पशुपालन विभाग की सुश्री सावित्री उइके, पचायत समन्वयक, पी.सी.ओ. और ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित थे । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टिम्हरिया ने परियोजना में कन्वर्जेंस के संबंध में सभी विभागों के अधिकारियों को अवगत कराया और ग्राम पंचायत स्तर पर नियोजन कर कार्य को गति देने के लिये कहा । उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य लैंडस्केप मोड पर ग्राम पंचायत स्तरीय प्लानिंग पर चर्चा करना और अभिसरण को बढ़ावा देना है। इस परियोजना के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक ग्राम में 5 खेत तालाब निर्माण की गतिविधि के दिये गये लक्ष्य के अनुसार कार्यरत संस्था और जनपद पंचायत के संबधित अधिकारी के माध्यम से सम्मिलित रूप से कार्य को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यशाला में आर.पी.एल.सी. परियोजना के अमोल गावंडे ने परियोजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी । विकासखंड में कार्यरत संस्था सृजन के अतुल और ज्योति भूषण के साथ ही हकदर्शक से संजू और ललित ने क्षेत्र में विभिन्न ग्रामों में कार्यान्वित गतिविधियों की तरफसभी का ध्यान आकर्षित किया और अभिसरण की संभावना की जानकारी दी ।
संवाददाता : डॉली सोनी
0 Comments