कलेक्टर ने रामपुरा में ट्रेचिंग ग्राउंड एवं स्वच्छता गार्डन का किया निरीक्षण
कलेक्टर दिनेश जैन ने नगर H स्वच्छता गार्डन एवं ट्रेंचिंग ग्राउण्ड, कचरा संग्रहण केंद्र, सेग्रीगेशन सेंटर का निरीक्षण कर, कचरे के निपटान की व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने यहां पर स्थापित कम्पोस्ट पीट का भी निरीक्षण किया तथा कचरा सेग्रीगेशन काम में लगे कर्मचारियों से चर्चा की।
मिशन लाईफ अभियान के तहत मिट्टी के मटके वितरित
कलेक्टर दिनेश जैन ने गुरूवार को रामपुरा में नगर परिषद व्दारा मिशन लाईफ अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में आमजनों को मिट्टी के मटके वितरित किए। इस मौके पर न.प.अध्यक्ष सीमा जितेन्द्र जागीरदार, एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार मुकेश निगम, नपा सीएमओ, उपयंत्री अन्नु सोलंकी, पार्षदगणव अन्य अधिकारी तथा शहरवासी उपस्थित थे।
संवाददाता : सफलता मुजावदिया
0 Comments