साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है जिसको लेकर भाजपा पार्टी ने बूथ विजय संकल्प अभियान शुरू कर दिया है।विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं इसको लेकर विधानसभा पवई अंतर्गत रैपुरा मंडल के बूथ केंद्र बगरौड़ पंचायत में बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत बैठक की गई जिसमें कार्यकर्ताओं को बूथ विजय संकल्प के साथ ही जमीनी स्तर एवं सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं को एक्टिव होने और बूथ स्तर पर एन्फलुएंसर्स की सूची तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं साथ ही बताया गया कि बूथ विस्तार अभियान अनुसार बूथों की सक्रियता बढ़ाने का मुख्य उद्देश्य पार्टी की विचारधारा प्रवाहित करना है।अगर बूथ पूरी तरह सक्रिय होंगे तो पूरे प्रदेश में पार्टी की विचारधारा के अनुरूप सामाजिक परिवर्तन दिखाई देना चाहिए ।पार्टी के सभी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याएं देखें और उनका जल्द से जल्द निराकरण कराने की कोशिश करें।इसके लिए जिला, मंडल, विधानसभा और क्लस्टर स्तर की टोलियों के गठन का काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस अभियान के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं से ही जनता के कल्याण का संकल्प पूरा होगा। 10 जून को बूथ समिति और पन्ना समिति के कार्यकर्ता बूथ पर एकत्र होकर बूथ विजय की रणनीति बनाएंगे। विजय का संकल्प लेंगे और योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क के लिए निकल पडेंगे इस अभियान में प्रत्येक कार्यकर्ता भाग लेगा।भारतीय जनता पार्टी द्वारा रैपुरा मंडल की ग्राम पंचायत बगरौड़ में बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत में हुई बैठक में मुख्य अतिथि जय प्रकाश चतुर्वेदी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधा पटेल,मनीष खरे जिला संयोजक, मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह लोधी,जिला पंचायत सदस्य ध्रुव सिंह लोधी ,जिला मंत्री राकेश जैन एवं शक्ति केंद्र के प्रभारी, बूथ अध्यक्ष भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
संवाददाता : संतोष लोधी
0 Comments