Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गर्मियों में स्पेशल ट्रेन शुरू

 गर्मियों में स्पेशल ट्रेन शुरू

ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा इंदौर से मंगलूरू जंक्‍शन के मध्‍य एक फेरा स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा। यह ट्रेन इंदौर से मंगलूरू तक एक ही दिशा में चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09302 इंदौर मंगलूरू सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन 11 मई, 2023 गुरूवार को 11.15 बजे इंदौर से चलकर रतलाम मंडल के देवास(11.53/11.55), उज्‍जैन(12.40/12.45) , नागदा(13.58/14.00) रतलाम 14.35/14.40) होते हुए 12 मई, 2023 को 16.15 बजे मंगलूरू जंक्‍शन पहुँचेगी।

इस दौरान यह ट्रेन देवास, उज्‍जैन, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, रत्‍नागिरी, राजापुर रोड, कुदल, करमाली, मडगांव, कारवार एवं उडुपि स्‍टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एक थर्ड एसी एवं 18 स्‍लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।

संवाददाता : सफलता मुजावदिया

Post a Comment

0 Comments