गर्मियों में स्पेशल ट्रेन शुरू
ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा इंदौर से मंगलूरू जंक्शन के मध्य एक फेरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। यह ट्रेन इंदौर से मंगलूरू तक एक ही दिशा में चलेगी।
गाड़ी संख्या 09302 इंदौर मंगलूरू सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 11 मई, 2023 गुरूवार को 11.15 बजे इंदौर से चलकर रतलाम मंडल के देवास(11.53/11.55), उज्जैन(12.40/12.45) , नागदा(13.58/14.00) रतलाम 14.35/14.40) होते हुए 12 मई, 2023 को 16.15 बजे मंगलूरू जंक्शन पहुँचेगी।
इस दौरान यह ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, रत्नागिरी, राजापुर रोड, कुदल, करमाली, मडगांव, कारवार एवं उडुपि स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एक थर्ड एसी एवं 18 स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।
संवाददाता : सफलता मुजावदिया
0 Comments