खेती पर छाव के नाम पर काटे जा रहे हरे भरे पेड़
जहां सरकारी तंत्र पक्षियों को दाना पानी व पेड़ की छाव के लिए वृक्षारोपण के लिये योजनाएं निकालता हैं वही कुछ लोग नाम मात्र रुपये की लालच में फंस कर कई वर्षों से लगे हरे भरे पेड़ो को काटने व नुकसान पहुंचाने से बाज नही आते हैं ऐसे तलवाड़ा बुजुर्ग में हरे पेड़ कटे जा रहे है,फसलों पर छाव के नाम पर15 वर्षो से अधिक से लगे पेडों को काटा जा रहा था, सरकारी तंत्र को चाहिए कि ऐसे पेड़ों की छटाई पर रोक लगे...
संवाददाता : हेमन्त नागझिरिया
0 Comments