मेरा घर सबसे सुंदर के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के आदेश अनुसार नगर परिषद बांदरी अंतर्गत मेरा घर सबसे सुंदर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नगर परिषद अंतर्गत प्रत्येक वार्डों में स्वच्छता को लेकर नगर वासियों के लिए जागरूक किया जा रहा है इस कार्यक्रम के तहत जिसका घर सुंदर है उनके लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा और प्रत्येक घरों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीएमओ राजेश मेहतेले ने कहा कि नगर को स्वच्छ रखने में प्रशासन के साथ ही जनभागीदारी भी बहुत जरूरी है। शहर को स्वच्छ रखने में प्रशासन का सहयोग करें ताकि हमारा नगर में स्वच्छता में अव्वल बने। वही स्वच्छता प्रभारी नीतेश श्रीवास्तव ने बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष एवं समस्त पार्षद अपने अपने वार्डो में उक्त आयोजन को करा रहे हैं जिसमें नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी प्रत्येक वार्डो में घूम घूम कर घरों का निरीक्षण करेगे और घर के सामने साफ सफाई और हरियाली के अलावा घरों के आसपास की साफ-सफाई और सुंदरता पर भी प्रोत्साहित किया जाएगा आपको बता दें नगर परिषद के द्वारा समय-समय पर हरियाली और स्वच्छता के लिए विभिन्न प्रकार की मुहीम चलाई जाती हैं।जनता को जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरीके भी अपनाए जाते हैं।इसी कड़ी में नगर को स्वच्छ और हरा भरा बनाने के लिए यह अनोखा प्रयास शुरू किया गया है।
संवाददाता : सुरेश रैकवार
0 Comments