लमतरा क्षेत्र के मिराज डायमिकस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के मजदूरों के बीच जिला विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
श्रमिक दिवस पर विशेष रूप से साप्ताहिक पखवाड़ा 01 मई से 07 मई मजदूरों के मानवाधिकार एवं उनके परिजनों को नालसा,सालसा और डालसा संबंधित महत्त्वपूर्ण योजनाओं के तहत लगातार समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों को लेकर जिला विधिक साक्षरता शिविर लगाया जा रहा है।
इसी संदर्भ में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर आदेशानुसार एवं कटनी जिला सत्र न्यायालय जिला प्रधान न्यायाधीश माननीय धरमिनदर सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी सचिव नीलेश कुमार जीरेती के निर्देशानुसार जिला विधिक सहायता अधिकारी अनुज चंदसोरिया के नेतृत्व में समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी द्वारा लमतरा क्षेत्र मेंं स्थित मिराज डायमिकस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में दूर दराज से आए मजदूर शरणार्थियों के बीच पहुंच कर जिला विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया।
इस अवसर पर श्रम निरीक्षक एस पी सिंह द्वारा उपस्थित सभी लोगों को श्रम विभाग कार्यालय में अपना सत्यापन कराने हेतु प्रेरित किया और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में लेबर इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा सहित सभी पदाधिकारियों एवं श्रमिक कामगारों की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न हुआ।
संवाददाता : गोकुल पटेल
0 Comments