मोटे अनाज के प्रोत्साहित करने हेतु कृषकों को किया जागरूक
दतिया जिले में मिलेट (मोटे अनाज) के रूप में ज्वार, बाजरा आदि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य मिलेट मिशन योजना के तहत् कृषि विज्ञान केन्द्र दतिया के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरपीएस तोमर एवं उपसंचालक कृषि जीएस गोरख के निर्देशन में दतिया में मिलेट अनाज का प्रदर्शन कर उनकी पहचान, पोषण मूल्य, उपयोग एवं मानव स्वास्थ्य के लिए मोटे अनाज लाभकारी के संबंध में पोस्टर, बैनर, होर्डिग के माध्यम से जानकारी दी गई। इस दौरान मोटे अनाज की खेती हेतु प्रोत्साहित करने के लिए कृषकों को चिन्हित कर उन्हें मोटे अनाज की खेती के महत्व को भी बताया गया। किसान कल्याण तथा कृषि विभाग जिला दतिया के उपसंचालक ने बताया कि आयोजन में कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोगी वैज्ञानिकों तथा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के मैदानी अमले, आत्मा के बीटीएम, एटीएम सहित लगभग 40 सहभागी किसानों ने भाग लिया।
संवाददाता : अंजली योगी
0 Comments