कराहल में आयोजित जनसुनवाई के दौरान हुआ जाति प्रमाण पत्रों का वितरण
कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशानुसार एसडीएम कराहल लोकेन्द्र सरल द्वारा कराहल में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अन्य जिलों से बनकर आये जाति प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम गोठरा निवासी श्री हेमला पटेलिया, बाबू पटेलिया, नवल पटेलिया, काडू पटेलिया, रेणु पटेलिया, ममता पटेलिया, मनीष पटेलिया एवं करण पटेलिया को जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर सीईओ जनपद अभिषेक त्रिवेदी भी उपस्थित थे।
एसडीएम लोकेन्द्र सरल ने जानकारी दी कि कराहल क्षेत्र में निवासरत भील, पटेलिया समुदाय के लोगों के जाति प्रमाण पत्र नियमानुसार उनके मूल निवास स्थल वाले जिलों से बनाये जाते है, इस संदर्भ में कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से प्रमाण पत्र बनने के लिए संबंधित जिलों को भेजे गये थे तथा उन जिलों के अधिकारियों से जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों का निराकरण कराये जाने चर्चा कर निराकरण कराया गया। इससे इस क्षेत्र के 1500 लोगों जाति प्रमाण पत्र प्राप्त हुए है, जिनका वितरण किया जा रहा है। उन्होने जानकारी दी कि सभी 1500 लोगों को गांव में शिविर लगाकर प्रमाण पत्रों का वितरण किया जायेगा।
संवाददाता : ज्योति शर्मा
0 Comments