Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राहत राशि कृषकों के खातो में बुधवार तक शत प्रतिशत जमा हो

 राहत राशि कृषकों के खातो में बुधवार तक शत प्रतिशत जमा हो



कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिले के ऐसे कृषकबंधु जिनकी फसले ओलावृष्टि अतिवर्षा से क्षति हुई है उन्हें सर्वे उपरांत आरबीसी के प्रावधानो के तहत राहत राशि जारी की गई है। मुख्यमंत्री द्वारा विदिशा जिले की छह तहसीलो के प्रभावित 3241 कृषको के बैंक खातो में कुल राशि 63766708 रूपए सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की है। अब तक पांच करोड 48 लाख की राशि संबंधित किसानो के खातो में जमा हो चुकी है।
कलेक्टर ने जिन तहसीलो में राहत राशि का वितरण लंबित है उन क्षेत्र के तहसीलदारो को सख्त हिदायती निर्देश देते हुए उन्होंने बुधवार तक शत प्रतिशत राशि किसानो के खातो में जमा कराते हुए कार्यपूर्णतः प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा राशि सिरोंज तहसील में 75 लाख 73 हजार जारी होनी है।
संवाददाता : अंकेश पटेल

Post a Comment

0 Comments