कांग्रेस नेता ने बजरंगबली को बताया 'आदिवासी', बोले- उन्होंने की थी भगवान राम की रक्षा
सिवनी जिले की बरघाट विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने बीजेपी पर बजरंग बली के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए नई बहस छेड़ दी है. उन्होंने सिवनी के उड़पानी गांव में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में कहा, 'बजरंग दल, आरएसएस के लोगों ने आदिवासियों को मारा है, वह बजरंगबली की बात करते हैं. बजरंगबली आदिवासी हैं. वे जंगल में रहते थे. उन्होंने भगवान राम की रक्षा की. उनकी सहायता की. वहां पे कोई करणी सेना नहीं गई. क्षत्रिय नहीं गए. ब्राह्मण की सेना नहीं गई. वहां पर अगर किसी ने भगवान राम की कोई मदद की है, तो वो आदिवासियों ने की है...
संवाददाता : नितिन सोनी
0 Comments