श्योपुर ज़िले में पूरी भव्यता के साथ विराजे भगवान परशुराम
'श्योपुर ज़िले में पहली बार हुई भगवान परशुराम के मंदिर की स्थापना, आपको बता दें कि श्योपुर ज़िले के सर्व ब्राहमण समाज के द्वारा ज़िले के पहले परशुराम मंदिर की स्थापना की गई है और इसी उपलक्ष में श्योपुर शहर में ज़िले भर से आये विप्र बंधुओं द्वारा विशाल शोभा यात्रा एवं चल समारोह के साथ साथ जीवंत झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया, 7 मई को हुए इस आयोजन में बच्चों, महिलाओं के साथ साथ ज़िले भर के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए...
चल समारोह रामतलाई हनुमान मंदिर से शुरू होकर शहर के मुख्य रास्तों से होता हुआ भगवान परशुराम की स्थापना स्थली किला गेट तक पहुँचा तथा इस बीच कई ज़गहों पर शोभा यात्रा का स्वागत शहर के लोगों द्वारा हर्षोल्लास के साथ किया गया | एक ओर जहाँ य़ात्रा में पुरूषों की अपार जानसंख्या थी तो वहीं समाज की महिलाओं एवं बच्चों ने भी नृत्य एवं संगीत के साथ बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया, शोभा यात्रा के अंतिम पडाव पर य़ात्रा का समापन भोजन - प्रसादी के साथ किया गया एवं हर वर्ष की भांति इसे आगामी वर्षों में भी आयोजित करने का निर्णय किया गया...
संवाददाता : ज्योति शर्मा
0 Comments