एसपी ने गढ़वा एवं चितरंगी थाने का किया औचक निरीक्षण, टीआई को दी सख्त हिदायत
यदि जर्जर भवन में कोई भी आरक्षक ठहरता है तो इसकी जानकारी मिलने पर सबसे पहले टीआई पर एक्शन लूंगा इसके बाद संबंधित स्टाफ पर जबावदेही सौंपी जायेगी। किसी भी हालत में कोई भी व्यक्ति पुलिस के इस जर्जर भवन में नहीं ठहरेगा। तुरंत कमरा खाली करो। उक्त निर्देश एसपी मो.यूसुफ कुरैशी ने आज शनिवार की दोपहर बाद बिना पूर्व किसी सूचना के गढ़वा थाना पहुंच औचक निरीक्षण करते हुए संबंधित पुलिस जवानों को दिया। इसके पूर्व कप्तान ने चितरंगी थाना पहुंच फरियादियों, पुलिस स्टाफ तथा व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों से मिलकर रूबरू हुए। पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के आज 27 मई को थाना चितरंगी एवं गढ़वा जैसे दुरूस्त थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, रीवा जोन रीवा की बैठक उपरांत यह आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक के आकस्मिक निरीक्षण की किसी को दूर-दूर तक जानकारी नहीं थी। इस दौरान उन्होंने थाना के रिकार्ड को चेक किया तथा कमियॉ पाये जाने पर थाना प्रभारी को सचेत किया। थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि 3 दिवस के अंदर रिकार्ड अद्यतन किये जाने की कार्रवाई करें। साथ ही थाने के सीसीटीव्ही कैमरों को चालू रखने के लिए कड़े निर्देश दिये गये। पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि थाना में आने वाले फरियादी, पीडि़त की गंभीरता से शिकायत सुने, फरियादी पुलिस की कार्रवाई से यथासंभव संतुष्ट करें तथा पुलिस की प्राथमिकता है की फरियादी सन्तुष्ट हो। फरियादी की शिकायत संवेदनशीलता से सुना जाकर तत्परता से निराकरण करें।
अवैध मादक पदार्थ की बिक्री हुई तो थाना प्रभारी पर होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध रेत के उत्खनन पर सख्ती से कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिया। किसी भी स्थिति में अवैध गतिविधियॉ संभव नहीं का थाना प्रभारी को निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने थाना क्षेत्र की यातायात व्यवस्था दुरूस्थ किये जाने तथा थाना प्रभारी को सख्ती से पालन किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि अवैध मादक पदार्थ पर पूर्ण रूप से अंकुश लगायें। यदि ऐसी शिकायत प्राप्त हुई तो संबंधित थाना प्रभारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
आमजनों से रूबरू हुए एसपी
शनिवर की देर शाम औचक भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना चितरंगी में फरियादिया से रू-ब-रू होकर समस्या सुनी तथा पीडि़ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किये जाने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने जनता और पुलिस से पृथक-पृथक पूछताछ की। थाना क्षेत्र के आम नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों से जनसंवाद कर क्षेत्र में सुरक्षा बनाये रखने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने व्यापारियों, आम नागरिकों से अलग-अलग संबंधित क्षेत्र के पुलिस को दूरी रखते हुए व्यापारियों, आम नागरिकों से पुलिस की कार्य प्रणाली का फीडबैक लिया। इस दौरान थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये गये।
संवाददाता : पंकज तिवारी
0 Comments