Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बरगवां पुलिस ने अवैध कोल खदान को किया ध्वस्त

 बरगवां पुलिस ने अवैध कोल खदान को किया ध्वस्त

बरगवां पुलिस ने थाना क्षेत्र में संचालित अवैध कोल खदान एवं उसके मार्ग को ध्वस्त कर पूरी तरह बंद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक युसूफ कुरैशी के निर्देशन एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए निरीक्षक आर पी सिंह ने थाना क्षेत्र के ग्राम उज्जैनी सराव नाला में संचालित अवैध कोल खदान को 6 जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर बन्द किया है। गौरतलब है कि इसी मार्क का प्रयोग कर ग्रामीण एवं कोल माफिया अवैध तरीके से कोयले के उत्खनन में लगे रहते थे। पूर्व में भी छुई आदि घसने से दुर्घटनाएं होती रही हैं। ऐसे में अवैध कोयले के उत्खनन एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने यह कदम उठाया है। उक्त कारवाही में निरीक्षक आर पी सिंह के साथ सहायक उपनिरीक्षक विशेश्वर प्रसाद, प्रधान आरक्षक धर्मराज एवं नायब तहसीलदार देवसर राजकुमार कोल भी मौजूद रहे।

संवाददाता : पंकज तिवारी

Post a Comment

0 Comments