Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अमेरिकन इंडिया फाऊंडेशन की प्रगति एवं समीक्षा बैठक सम्पन्न

  अमेरिकन इंडिया फाऊंडेशन (स्नेह -एकीकृत कार्यक्रम) की प्रगति एवं समीक्षा बैठक सम्पन्न




कलेक्टर उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में आज सोमवार को अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन जिला समिति की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में संपन्न हुई है।बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. योगेश भरसट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अलावा डॉ. सचिन गर्ग, युवा विकास कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री फैलोशिप, सभापति रेड क्रॉस, जिला समन्वय जन अभियान परिषद, एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों एवं अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।अमेरिका इंडिया फाउंडेशन द्वारा बैठक में “स्नेह” कार्यक्रम एवं उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो के संबंध में अवगत कराया गया। कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री कृति प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक 11 हजार बच्चों के सापेक्ष 9520 बच्चों का ग्रोथ मॉनिटरिंग की गई, 5101 बच्चों एवं 617 धात्री माताओं के घरों पर गृह भेंट कर दस्त नियंत्रण, स्तनपान, ऊपरी आहार, व्यक्तिगत साफ सफाई पर उनसे संवाद कर चर्चा की गई। अब तक 31 सैम ध् मैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया तथा स्वयं सहायता समूह को आजीविका मिशन के अंतर्गत 54 समूहों को शासकीय नियम के तहत पंजीकृत करा 69 आगंनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 70969 अतिरिक्त आहार बच्चों तक पहुंचाया गया है। कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री कृति प्रधान ने बताया कि स्नेह कार्यक्रम अंतर्गत 6 साल से कम उम्र के बच्चों के बीच कुपोषण को खत्म करने और प्रारंभिक बाल्य शिक्षा के परिणामों में उल्लेखनीय वृद्धि करने के लिए एवं (11-15 वर्ष) के किशोरों एवं किशोरियों के मानसिक स्वास्थ्य कल्याण और भावनात्मक स्थिरता को बढ़ावा देना। आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत छः माह से छः वर्ष तक के बच्चों को पूरक पोषण प्रदान करना तथा 4 से 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों हेतु प्रारंभिक बाल्य शिक्षा में वृद्धि करना। इसके अतिरिक्त भोजन तैयार करने वाली महिला स्वयं सहायता समूह के क्षमता निर्माण एवं आय में वृद्धि के अवसर प्रदान करना। देखभालकर्ता का क्षमता निर्माण और ज्ञान वृद्धि , बचपन के कुपोषण और प्रारंभिक बाल्य शिक्षा को संबोधित करने पर सामुदायिक स्वामित्व का निर्माण करना। कोविड-19 के बाद 11-15 वर्ष के किशोरों एवं किशोरियों में मानसिक स्वास्थ्य कल्याण और भावनात्मक स्थिरता को बढ़ावा देना है।देखभालकर्ता का क्षमता निर्माण और ज्ञान वृद्धि , बचपन के कुपोषण और प्रारंभिक बाल्य शिक्षा को संबोधित करने पर सामुदायिक स्वामित्व का निर्माण करना। कोविड-19 के बाद 11-15 वर्ष के किशोरों एवं किशोरियों में मानसिक स्वास्थ्य कल्याण और भावनात्मक स्थिरता को बढ़ावा देना है।

संवाददाता : डॉली सोनी


Post a Comment

0 Comments