क्या मध्यप्रदेश में भी बजरंग दल को बैन करेगी कांग्रेस?
कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में ये एलान किया कि अगर राज्य में सरकार बनती है, तो बदरंग दल पर बैन लगाएंगे. कांग्रेस की इस घोषणा के बाद भारत के कई राज्यों में राजनीति तेज हो गई है. वहीं, जब कमलनाथ से पूछा कि मध्य प्रदेश के चुनावों में आने वाले कांग्रेस घोषणापत्र में भी बजरंग दल पर पाबंदी लगाने की बात होगी? तो उन्होंने कहा, 'नफरत फैलाने वाले संगठनों पर बैन की बात तो सुप्रीम कोर्ट ही करता है, इसमें नया क्या है?'
वहीं, कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिखा है. नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ से सवाल किया है कि वह इस निर्णय के पक्ष में हैं या विपक्ष में?
0 Comments