कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राहुल सिंह ने किए विद्युत लाइन कर्मचारियों को टूल किट वितरित
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आज दमोह वृत (सर्किल) के अंतर्गत विद्युत मंडल के लाइन कर्मचारियों को सुरक्षा सामग्री की "टूल किट" वितरित की। किट में 7 प्रकार के लेटेस्ट सुरक्षा उपकरण उपलब्ध हैं! जो लाइन सुधार कार्य करते समय हमारे विद्युत लाइन कर्मचारी भाइयों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करते हैं। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एमके चौधरी जी, कार्यपालन अभियंता प्रभात साहू जी, AE आर.के. अरोरा जी, चौपड़ा जी, JE आर एस तिवारी जी, एमके महतो जी सहित सभी लाइनमैन कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
संवाददाता : कृपाल कुर्मी
0 Comments