"मानपुर पुलिस का गांजा तस्करों पर हुआ बड़ा प्रहार।गांजे की बड़ी खेप ले जा रहे 02आरोपियों को किया गिरफ्तार"।
मानपुर-: (मानपुर/उमरिया)शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया जाता रहा है इसी कड़ी में एसपी उमरिया श्री सिन्हा के निर्देशन में एडिशनल एसपी श्री प्रतिपाल महोबिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नागेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में मानपुर थाना प्रभारी श्री सुंदरेश सिंह के कुशल नेतृत्व में कल दिनांक 5/06/2023 को सूचना के आधार पर दो व्यक्ति काले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल में अवैध मादक पदार्थ गांजा ग्राम दमना से कछौंहा की ओर ले कर जा रहे हैं सूचना प्राप्त होते ही मानपुर पुलिस की टीम जो कि पहले से ही एक्टिव थी घेराबंदी करने पर पाया की एक काले रंग की मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति सफेद कलर की बोरी लेकर आ रहे हैं जिन्हें रुकवाया गया और नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल चालक सुखविंदर बैगा पिता रामकुमार बैगा उम्र 18 वर्ष तथा पीछे बैठा हुआ व्यक्ति जो बोरी पकड़े हुए था श्यामलाल बैगा पिता मनीराम उम्र 45 वर्ष दोनों ही निवासी कछौंहा के तौर पर पहचान हुई तथा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुए बोरी के भीतर खाकी रंग के टेप से लिपटे हुए कुल 40नग पैकेट पाए गए पैकेटों को खोलकर जांच करने पर उक्त पैकेट में प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया तथा आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 40.96किलोग्राम मय पैकेट घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल 1मोबाइल फोन कुल मशरूका ₹477600 जब्ती किया गया। आगे पूछताछ करने में आरोपियों ने बताया कि सरस्वती पटेल निवासी कछौंहा के द्वारा हमें कहा गया था कि दमना जाकर उसके लड़के लवकेश पटेल से एक बोरी गांजा लेकर मेरे पास पहुंचाना हैं जिस पर हम दोनों सरस्वती पटेल की मोटरसाइकिल लेकर वहां गए थे और गांजा पहुंचाने बताए मुताबिक जा रहे थे आरोपियों के कथन के आधार पर आरोपी गण-01/सुखविंदर बैगा पिता रामकुमार उम्र 18 वर्ष,02/श्यामलाल बैगा पिता मनीराम उम्र 45 वर्ष, 03/सरस्वती पटेल ,04लवकेश पटेल सभी निवासी ग्राम कछौंहा के विरुद्ध मानपुर थाने में अपराध क्रमांक 233/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर उक्त मादक पदार्थ गांजे का परिवहन कर रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है वही तस्करी के मास्टरमाइंड पिता और पुत्र जो कि घटना के समय से फरार बताए जा रहे हैं उनकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है और मामले की विवेचना की जा रही है ताकि अन्य संलिप्त आरोपियों की पतासाजी कर उन पर भी विधीक कार्रवाई की जा सके। इस बड़ी कार्रवाई में थाना प्रभारी मानपुर सुंदरेश सिंह मरावी, उप निरीक्षक भूपेंद्र पंत ,सहायक उप निरीक्षक रामसेवक पटेल ,प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश भवेदी ,आरक्षक पवन सागर ,आरक्षक अजय जाटव ,आरक्षक आदर्श सिंह बघेल ,आरक्षक अभिषेक मिश्रा आरक्षक लाल बिहारी सहित साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश सोंधिया व संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
संवाददाता कपिल कुमार बैगा
0 Comments