साफ़ सफाई करके दिलाई पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता की सपथ
सोमवार विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय तुलसी सरोवर तालाब पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी गण एवं न.पा कर्मचारीयों एबं टीम ओंट्रिक्स सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा साफ-सफाई कर श्रमदान किया गया। क्षेत्रीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी नपाध्यक्ष नीरज मानोरिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रियंका सिंह के साथ स्वच्छता की शपथ दिलाई। जिसके पश्चात मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के थैले वितरित किए गए। इस दौरान पार्षद जयमण्डल यादव, पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र रघुवंशी, सत्तू लोधी, मनीष धुरेंटे, योगेश खैरा, पार्षद विपिन शिवहरे, जिला समन्वयक जनअभियान परिषद, सहित नगरपालिका के कर्मचारी व जनअभियान परिषद के छात्र उपस्थित रहे
सावंददाता अवधेश दांगी
0 Comments