नगर गौरव आचार्य श्री 108 आर्जव सागर जी ससंघ मंगल आगमन पथरिया में
पथरिया:-नगर में जन्मे जैन समाज के आचार्य श्री 108 आर्जव सागर जी महाराज का मंगल आगमन सोमबार को प्रातः आठ बजे दमोह रोड से हुआ आचार्य संघ का मंगल बिहार दमोह से पथरिया के लिए हुआ था जिसमें रात्रि विश्राम ग्राम बेरखेड़ी शासकीय विद्यालय में हुआ और प्रातःकाल में पद बिहार नगर के लिए हुआ जिसमें विरागोदय तीर्थ धर्म धाम में विराजित मुनिश्री 108 विश्वनायक सागर जी समेत समिति द्वारा आचार्य श्री की मंगल आगवानी के साथ पाद प्रक्षालन की किया साथ ही गुरुदेव ने क्षेत्र के दर्शन भी किए और कहा गणाचार्य श्री के मंगल आशीर्वाद से बहुत ही अनुपम मनोहारी रचना का निर्माण हुआ है जिसमे उतंग प्रतिमाओं के दर्शन पाकर मन प्रफुल्लित हो गया।पांच मुनिराजों के संघ में मुनि श्री108 महातम सागर जी भी नगर में जन्मे गौरव है जो आचार्य श्री से दीक्षा ग्रहण करके जैन धर्म की मंगल प्रभावना कर रहे।नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए दिव्यघोष और जनसमूह के साथ आचार्य संघ श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन बड्डे के मंदिर पहुंचा जहाँ भक्तों ने बड़े ही भक्ति भाव से आचार्य संघ का वंदन एवं मंगल आगवानी की साथ ही आचार्य श्री की मंगल पूजन के बाद प्रवचन का लाभ भी भक्तों को प्राप्त हुआ।गौरतलब हो कि आचार्य श्री108 आर्जव सागर के ससंघ सानिध्य में श्री108 पार्श्वनाथ बड़े जैन मंदिर में भव्य नवीन वेदी प्रतिष्ठा का आयोजन मंगलवार से प्रारंभ होगा जिसमें धार्मिक अनुष्ठान विधान संपन्न होगा।मंदिर के अध्यक्ष कमलेश चौधरी ने सभी साधर्मियो से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की।
संवाददाता - जितेन्द्र दीक्षित
0 Comments