गुना से ग्वालियर जा रही सूत्र सेवा की बस अनियंत्रित होकर पलटी...


समाचार-जिला प्रशासन द्वारा घायलों को उपचार हेतु कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती..

अनुविभागीय अधिकारी गुना द्वारा जानकारी अनुसार आज सूत्र सेवा की बस सोमवार दोपहर गुना से ग्वालियर की तरफ जा रही थी, तभी भदौरा घाटी के पास यह अनियंत्रित होकर पलट गई।  घटना आज सोमवार दोपहर लगभग 3  बजे की है। बस  हादसे में लगभग 12 लोग घायल हो गए। जिनको जिला प्रशासन द्वारा जिला चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया है घायल यात्री जिला अस्पताल में उपचाररत हैं, अन्‍य 2 गंभीर घायलों को ग्‍वालियर रैफर कर दिया गया है। एक यात्री को उपचार उपरांत अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है 

उक्‍त घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची जिसमें प्रभारी कलेक्‍टर श्री प्रथम कौशिक, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्री वीरेन्‍द्र सिंह बघेल, म्याना टीआई विपेंद्रे चौहान,नगर तहसीलदार गुना श्री गौरीशंकर बैरवा द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को आवश्‍यक उपचार हेतु जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया

संवाददाता:सँजीव अहिरवार