Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लाड़ली बहना योजना के तहत 1.25 करोड़ बहनों के खातों में आएंगे एक-एक हजार रुपये, जबलपुर से आज मुख्यमंत्री करेंगे ट्रांसफर l

लाड़ली बहना योजना के तहत 1.25 करोड़ बहनों के खातों में आएंगे एक-एक हजार रुपये, जबलपुर से आज मुख्यमंत्री करेंगे ट्रांसफर l



शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत एक करोड़ 20 लाख महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपये आज से आने प्रारंभ हो जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शाम छह बजे सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खातों में 1200 करोड़ रुपये अंतरित करेंगे, साथ ही बहनों से संवाद भी करेंगे।


इस अवसर पर पूरे प्रदेश में उत्सव मनाया जाएगा। सभी जिलों, गांव और वार्ड स्तर पर कार्यक्रम होंगे। कहीं ढोल बजाए जाएंगे तो कहीं आतिशबाजी होगी। कहीं, घरों में दीपक जलाए जाएंगे तो कहीं बहनों के पांव पखारे जाएंगे। मंत्री, सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि जिलों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

संवाददाता सफलता मुजावदिया

Post a Comment

0 Comments