Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

निंबाहेड़ा में पेयजल की नई सौगात

निंबाहेड़ा में पेयजल की नई सौगात

निंबाहेड़ा नगरवासियों को कल से मिलेगी अभूतपूर्व सौगात केबिनेट मंत्री बिग बॉस उदयलाल आंजणा के हाथो से 104.94 करोड़ की लागत वाली 24 घंटे पेयजल वितरण की महत्वाकांक्षी योजना के शिलान्यास एवं भूमिपूजन के कार्यक्रम से,इस कार्यक्रम हेतु निर्माण कंपनी के द्वारा पाइप और अन्य संसाधन को विवेकानंद सर्कल के पास खुदाई स्थल पर पहुंचा दिए गए,इस पेयजल का पिछले साढ़े पांच सालो से इंतजार था निंबाहेड़ा की आवाम को ,अब जाकर सपने साकार होने का समय नजदीक आ गया है,इस योजना के कार्य को 14 दिसंबर 2025 तक पूरी करने के आदेश सरकार द्वारा निर्धारित किए गए हैं।

संवाददाता सफलता मुजावदिया

Post a Comment

0 Comments