गढ़ाकोटा पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर 41 पेटी शराब पकड़ी गई 



गढ़ाकोटा  थाना प्रभारी रजनीकांत द्वारा दी गई सूचना आज गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में पथरिया रोड पर करीबन 126 लीडर 41 पेटी, दो अलग-अलग स्थानों से पाई गई पांच पेटी  अजय अहिरवार और 35 पेटी पथरिया रोड जैन मंदिर के पास खाली प्लाट पर लाल देसी मसाला पाई गई और एक अन्य आरोपी सोनू खान फरार है  जब शराब की कीमत दो लाख आंकी गई है और अभी जांच चल रही है

संवाददाता हेमंत लडिया