Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिला चिकित्सालय का कलेक्टर द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण, अस्पताल के सब इंजीनियर विनोद सुनेरे की एक माह का वेतन काटने के दिए निर्देश

 जिला:गुना

विधानसभा:चाचोड़ा


दिनांक:29/06/23

 जिला चिकित्सालय का कलेक्टर द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण, अस्पताल के सब इंजीनियर  विनोद सुनेरे की एक माह का वेतन काटने के दिए निर्देश



गुना।चाचोड़ा: कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० द्वारा जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने रसोईघर, पैथोलॉजी, ब्लड बैंक, जिला अस्पताल में संचालित टोकन मशीन, ऑपरेशन थियेटर कक्ष, एक्स-रे मशीन, सोनोग्राफी, ईसीजी मशीन, सिटी स्कैन मशीन आदि का निरीक्षण किया गया। मॉड्यूल ओटी कक्ष, नर्सिंग स्टेशन, डॉक्टर ड्यूटी रूम के उपकरणों का भी सूक्ष्म निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अस्पताल में एक अग्निशमन मशीन एक्सपायरी तिथि के पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन पेवर्स बिछाने के कार्य को संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा अस्पताल के सब इंजीनियर श्री विनोद सुनेरे का एक माह वेतन काटने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्‍होंने पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया। वहां पर स्टाफ नदारद पाया गया, उनका आज का पेमेंट न करने और पेनाल्टी के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने अस्पताल परिसर के बाहर अनुपयोगी सामग्री पाए जाने पर उसका विनिष्टिकरण का कार्य करने के निर्देश दिए गए। इसी दौरान अस्पताल परिसर में डॉक्टरों के निवास जो जीर्णशीर्ण अव्यवस्था में हैं, उसका डिस्मेंटल कराने के लिए उपस्थित कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी को इस्टीमेट बनाने के दिए गए। साथ ही रेडक्रास भवन में मीटिंग हॉल का एस्‍टीमेट बनाने के निर्देश दिये। उन्‍होंने अस्‍पताल परिसर स्थित नालियों की साफ-सफाई तथा अस्‍पताल के मुख्‍य द्वार को ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्‍होंने प्रभारी नगर पालिका अधिकारी श्री बी०बी० गुप्ता को निर्देशित किया गया कि अस्पताल परिसर में जो आवारा पशु घूम रहे हैं उन सभी को अन्य जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए और परिसर की नियमित साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए। अस्पताल परिसर में निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा गया,सीसी रोड के पास नाली बनवाने के लिए उपस्थित कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी को आवश्यक कार्य कराने के निर्देश दिए गए। इसी तरह परिसर में भर्ती मरीजों से चर्चा कर अस्पताल की सुविधाओं के बारे में फीडबैक प्राप्त किया गया। इस दौरान ओटीपी में मशीन ऑपरेट है कि नहीं इसका परीक्षण किया। विभिन्न कक्ष में स्थित अग्निशमन की मशीनों का परीक्षण किया गया और उनका एक टीम बनाकर सतत परीक्षण के निर्देश दिए गए।

आज निरीक्षण के दौरान दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  राजकुमार ऋषिश्‍वर एवं सिविल सर्जन डॉ० सी०एस० भोला और प्रभारी नगरपालिका अधिकारी, ईई यंत्री पीडब्ल्यूडी सहित जिला अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा।

संवाददाता:संजीव अहिरवार

Post a Comment

0 Comments