बीना: जिले के आला अधिकारियों के कई बार आवगमन एवं सूचना के बाद भी नहीं रुक रहा अवैध रेत का कारोबार
बीना विधानसभा के ग्राम लखार में दिन प्रतिदिन अवैध रेत का कारोबार बढ़ता दिखाई दे रहा है कई बार मध्यप्रदेश शासन के मंत्रियों एवं कलेक्टर, एसपी के बीना आने पर भी उन्होंने अवैध खनन पर कोई कार्यवाही नही की जबकि खनिज विभाग के अधिकारियो आने के बाद भी रेत कारोबारियों पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है।
क्षेत्र में खनिज माफियाओं द्वारा लखार घाट से रोजाना दर्जनों ट्राली रेत निकाली जा रही है। खनिज विभाग के उदासीन रवैये के चलते खनिज माफिया सक्रिय हो रहे हैं। नदी में रोजाना अवैध रेत का उत्खनन कर ट्रैक्टर ट्राली से रेत ले जाई जा रही है। इससे राजस्व का चूना लग रहा है। इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को होने के बावजूद वे चुप्पी साधे हुए है।
खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई न करने से अवैध उत्खनन करने वालों के हौसले बुलंद है और वह लगातार अवैध उत्खनन करने में जुटे हुए हैं
उत्खनन करने वालों राजनीतिक व प्रशासनिक अधिकारियों से अच्छी पकड़ है। इस कारण क्षेत्र मे अवैध उत्खनन कर राजस्व को चूना लगाया जा रहा है
संवाददाता रविन्द्र दांगी
0 Comments