Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दो गुटों में बट गई आम आदमी पार्टी,विधानसभा चुनाव में गुटबाजी पड़ सकती है भारी रानी का विरोध कर कुंदन,विधायक बनने का देख रहे ख्वाब

दो गुटों में बट गई आम आदमी पार्टी,विधानसभा चुनाव में गुटबाजी पड़ सकती है भारी

रानी का विरोध कर कुंदन,विधायक बनने का देख रहे ख्वाब


सिंगरौली। आप सभी को ज्ञात है की यह वर्ष मध्यप्रदेश के लिए चुनावी वर्ष है। भाजपा, कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी मध्यप्रदेश के सभी जिलों में चुनावी तैयारियां जोर कर दी है आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता लगातार मध्यप्रदेश में चुनावी सभा कर रहे हैं। अभी तक तो कांग्रेस, भाजपा में गुटबाजी देखने को मिल रही थी लेकिन अब इन दिनों राष्टीय पार्टी आप में भी गुटबाजी देखने को मिल रही है। यही नहीं आप के नेता पार्टी द्वारा उम्मीदवार घोषित किए बिना ही खुद चुनाव अभियान भी शुरू कर दिए हैं विधानसभा चुनाव के समय ऐसा मंज़र खूब देखने को मिलता है मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में तमाम दल अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर चुकी हैं। आम आदमी पार्टी के नेता भी सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं। बीतें बुधवार को आप के नेता कुंदन पाण्डेय ने पत्रकार वार्ता कर विधायक बनने का ख्वाब देख रहे हैं। उनके वार्ता के बाद उन्हीं के पार्टी के नेता का आरोप लगा रहे हैं कि कुंदन पाण्डेय पार्टी के शीर्ष नेताओं से बिने परमिसन लिए पार्टी हित से अलग होकर दूसरे के भड़कावे के आकर स्वयं के लालच में चुनावी तैयारियां कर रहे है। ऐसे में चर्चा की आम आदमी पार्टी दो गुटों में बट गई है। 


विधायक बनने का देख रहे ख्वाब,


धीरे-धीरे आम आदमी पार्टी विभन्न राज्यों में अपनी चुनावी पैठ जमा रही है। मध्यप्रदेश में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ऐसे में पार्टी में एकजुट होने के वजाय गुटबाजी हो जाए तो पार्टी जुड़ने की वजह बिखर जाएगी। रानी अग्रवाल के कार्यकाल को देखते हुए पार्टी ने उन्हें महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी है। मेयर बनने के बाद समूचे प्रदेश में रानी का चेहरा चुनावी स्टार के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन सिंगरौली में आम आदमी पार्टी के नेता दबी जुवां रानी का ही विरोध कर विधायक बनने के फिराक में हैं। बीते 28 मई को जबलपुर में आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम था। आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया था। उक्त कार्यक्रम में सिंगरौली से कुंदन पाण्डेय भी गए थे। संदीप पाठक से मिल कर श्री पाण्डेय ने टिकट की मांग की थी। जहा उनके द्वारा सर्वे का आश्वाशन दिया गया। ऐसे में चर्चा है की रानी की विधानसभा की डगर कुंदन डूबाने के फिराक में है।


एक वर्ष बीत गए नहीं मिला पद 

 

कुंदन पाण्डेय की राजनीतिक चर्चा करे तो इन पर दल बदलने का आरोप लगता आया है। पूर्व में कांग्रेस को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी का दामन थामा था। उन्हे आप में जुड़े उन्हें लगभग एक वर्ष का समय बीत गया। अभी हाल में ही आम आदमी पार्टी ने जिला स्तरीय टीम का गठन कर नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी थी। लेकिन कुंदन को पद विहीन रखा गया। आप के अन्य नेताओ के बीच चर्चा है की उन्हे पार्टी में पद भी नही दिया गया ऐसे में कैसे उन्हे विधानसभा उम्मीदवार बनाया जाएगा। 


इनका कहना है-


अभी तक पार्टी द्वारा किसी व्यक्ति को टिकट के लिए आश्वाशन नही दिया गया है,पार्टी सर्वे कराती है उस आधार पर टिकट मिलता है।


मृत्युंजय सिंह

लोकसभा उपाध्यक्ष

आम आदमी पार्टी

संवाददाता -आशीष पांडेय,पंकज तिवारी

Post a Comment

0 Comments